
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में पुलिस और गौकश के बीच बुधवार की तड़के चली गोली में एक गौकश घायल हो गया।घायल गौकश को पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है।यह मुठभेड़ जनपद हापुड के थाना सिम्भावली पुलिस और एक बाइक सवार गौकश के बीच बुधवार की तड़के हुई।
गढ़मुक्तेश्वर की पुलिस क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह ने बताया कि एक अक्टूबर की तड़के थाना सिम्भावली पुलिस वैट मार्ग पर चैकिंग कर रही थी कि एक बाइक सवार को पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो वह पुलिस पर फायर करते हुए भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने आत्म रक्षार्थ गोली चलाई तो गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया जिसे पुलिस ने धर दबोचा।घायल बदमाश के कब्जे से अवैध तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस, एक रस्सी व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।पुलिस पूछताछ के दौरान घायल व गिरफ्तार बदमाश ने अपना नाम शाहरूख पुत्र नफीस निवासी ग्राम वैट थाना सिम्भावली जनपद हापुड बताया है। गिरफ्तार व घायल बदमाश शातिर किस्म का गौकश अपराधी है, जिसके विरूद्ध जनपद हापुड़ में हत्या का प्रयास, गौवध अधिनियम, गैंगस्टर व आर्म्स एक्ट आदि के आधा दर्जन से अधिक मुकद्दमे दर्ज हैं। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है।























