
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना क्षेत्र में उदयरामपुर नगला के पास एक गाड़ी अनियंत्रित होकर रजवाहे में गिर गई। गाड़ी में सवार तीन लोगों को ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के पश्चात सकुशल बाहर निकाला। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
गाजियाबाद जनपद के थाना लोनी क्षेत्र के गांव सकलपुरा निवासी मनोज कसाना अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी में सवार होकर गौतम बुद्ध नगर की ओर जा रहे थे। उनके साथ गाड़ी में दो साथी भी मौजूद थे। जैसे ही गाड़ी उदय रामपुर नगला के पास हसनपुर रजवाहे की पटरी पर स्थित पुलिया के पास पहुंची तो सड़क पर अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर रजवाड़े में जा गिरी। इस दौरान कार सवारों में हड़कंप मच गया। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े और गाड़ी में सवार तीनों को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि पुलिया बेहद संकरी और फिसलन भरी है जिसकी वजह से हादसे होते रहते हैं।























