
आई लव मोहम्मद का पोस्टर लगाने के मामले में यूनिपोल मालिक ने दर्ज कराया मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर और धौलाना थाने में यूनिपाल मालिक ने आई लव मोहम्मद के पोस्टर लगाने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। दो अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज कराई गई हैं। हापुड़ की भविष्य एसोसिएट के मालिक कपिल त्यागी ने बताया कि जिला पंचायत हापुड़ की तरफ से 11 सितंबर को यूनिपोल पर विज्ञापन पट्ट, क्लासरूम दीवार प्रचार एवं अन्य प्रचार सामग्री निर्धारित दरों पर लगाने की अनुमति मिली है। 25 सितंबर को जानकारी हुई कि गांव देहरा में मसूरी-गुलावठी मार्ग पर लगे यूनिपोल पर पहले से लगे पोस्ट को हटाकर आई लव मोहम्मद का पोस्टर लगा दिया गया है। जानकारी पर पता चला की पोस्टर गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के रहने वाले सद्दाम ने लगाया है जिसकी शेखपुरा खिचड़ा में पोस्टर प्रिंटिंग की दुकान है। बताया जा रहा है कि उसने यूनिपोल ठेकेदार से कोई अनुमति नहीं ली। कपूरपुर थाने में भी कपिल त्यागी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है जहां आसिफ ने पोस्टर लगवा दिया। दोनों ही मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारित की जा चुकी है।
मेकअप कराओ और चांदी का सिक्का फ्री ले जाओ: 7417707350




























