
फोटो धोखाधड़ीविधवा महिला की भूमि का फर्जी बैनामा कर बेची 12 बीघा जमीन
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव सपनावत में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 12 बीघा कृषि भूमि का बैनामा करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि फर्जी बैनामा करके विधवा की 12 बीघा जमीन को बेच दिया। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पीड़िता संतोष देवी की तहरीर के आधार पर शुक्रवार को पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। संतोष देवी ने बताया कि उनके पति भारतीय सेना में कार्यरत थे जिनका कुछ वर्ष पूर्व निधन हो गया। बताया जाता है कि वह अपनी पुश्तैनी कृषि भूमि पर काबिज है और खेती-बाड़ी करके जीवन यापन कर रही है। एक महीने पहले कुछ लोगों ने साजिश रच कर उसकी भूमि का फर्जी बैनामा करा लिया और उसे बेच दिया। संतोष देवी ने मामले में कार्यवाही की मांग की जिसके बाद कपूरपुर पुलिस ने सारिका, अनुराग, रामवीर, गोपाल और मोहित के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया है।
























