
हापुड़ पहुंचे सांसद अरुण गोविल
हापुड़, सीमन/ संजय कश्यप (ehapurnews.com): मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से सांसद अरुण गोविल रविवार को हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस पहुंचे जहां सांसद ने कार्यकर्ताओं तथा क्षेत्रवासियों के साथ बैठक की और उनकी समस्याओं को सुना। इसी के साथ उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी लोगों को अवगत कराया। इस दौरान विधायक विजयपाल आढ़ती, हापुड़ जिलाध्यक्ष भाजपा नरेश तोमर, पूर्व अध्यक्ष हापुड़ प्रफुल्ल सारस्वत, सांसद प्रतिनिधि विनोद गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि अशोक बबली, भाजपा नेता अमित शर्मा आदि उपस्थित रहे।इस दौरान सांसद अरुण गोविल ने कहा कि सिंदूर ऑपरेशन में जो करना था वह कर दिया। पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया है।
हापुड़: दिल्ली रोड पर खुल गया 99 स्टोर हापुड़ सदर बाज़ार, सारा माल 99/- में
























