
मतदाता सूची के पुनरीक्षण लापरवाह 29 बीएलओ चिन्हित
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): उप जिलाधिकारी/स०निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि पंचायत निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण से सम्बन्धित कार्य को सम्पन्न कराने हेतु नियुक्त किसे गये बी०एल०ओ० मे से तहसील हापुड में 14, तहसील धौलाना में 06 एवं तहसील गढ़मुक्तेश्वर में 09 बी०एल०ओ० अर्थात जनपद में कुल 29 बी०एल०ओ० (संलग्न सूची अनुसार) द्वारा पर्याप्त सूचना देने एवं उन्हे बार-बार निर्देश दिये जाने के बाद भी बी०एल०ओ० कार्य हेतु निर्वाचन सामग्री प्राप्त नही की गई है, जिससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि उक्त 29 बी०एल०ओ० द्वारा जानबूझ कर निर्वाचन सम्बन्धी कार्य में लापरवाही, कर्तव्य विमुखता प्रकट की जा रही है।
उक्त के कम में संलग्न सूची के अनुसार सम्बन्धित निर्वाचन सामग्री प्राप्त न करने वाले बी०एल०ओ० को अन्तिम रूप से सूचित किया जाता है कि वह आज ही सम्बन्धित तहसील से बी०एल० ओ० हेतु प्रयुक्त निर्वाचन सामग्री प्राप्त कर दिये गये पंचायत निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण से सम्बन्धित निर्वाचन कार्य को आरम्भ करने का कष्ट करे। यदि बी०एल०ओ० द्वारा पंचायत निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण से सम्बन्धित कार्य की निर्वाचन सामग्री प्राप्त नही की जाती है तो यह समझा जायेगा कि उनके द्वारा यह कृत्य जानबूझ कर किया जा रहा है तथा निर्वाचन कार्य मे कर्तव्य विमुखता प्रकट व लापरवाही करने हेतु उनके द्वारा की गई कार्यवाही के लिये उनके विरूद्ध निर्वाचन नियमो एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32(1) के अन्र्तगत विधिक कार्यवाही की जायेगी जिसका पूर्ण उत्तरदायित्व उनका होगा।



Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
























