
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में नियमों के विपरीत कूड़ा उठाकर यहां से वहां ले जाया जा रहा है। नगर पालिका के कूड़ा उठाने वाले वाहन ही सड़क पर कूड़ा फैला रहे हैं जिसकी यह जीती जागती तस्वीर सामने आई है जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रैक्टर के पीछे लदी ट्रॉली में कूड़ा ढका हुआ नहीं है जिसकी वजह से सड़क पर कूड़ा उड़ता-बिखरता हुआ जा रहा है। पीछे चल रहे वाहन चालकों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हापुड़ के तहसील चौराहे के पास की यह तस्वीर देख लोगों ने बेहद नाराजगी जाहिर की। उनका कहना है कि संबंधित विभाग को मामले में समझदारी का परिचय देकर कूड़े से लदी ट्रैक्टर ट्रॉलियों को ढकवा कर यहां से वहां भेजना चाहिए जिससे प्रदूषण न बढ़े और गंदगी ना फैले। साथ ही लोगों को भी परेशानी ना हो। इस ट्रैक्टर ट्रॉली पर नंबर प्लेट भी अंकित नहीं है।



























