
सूफियान की मौत के मामले में आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव सिरोधन के युवक 24 वर्षीय सूफियान की हत्या के मामले में पूर्व जिला पंचायत सदस्य के बेटे समेत आठ के खिलाफ कपूरपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मृतक सूफियान का शव बुलंदशहर जनपद के थाना शिकारपुर क्षेत्र के गांव देवराला के जंगल में मिला था। हत्या के बाद शव को पेट्रोल डालकर जलाने की बात सामने आ रही है। शव अधजली अवस्था में था। मंगलवार की देर रात करीब 12:00 बजे पोस्टमार्टम के बाद स्वजन लाश लेकर गांव सिरोधन पहुंचे लेकिन मुकदमा दर्ज न होने तक स्वजन ने शव को सुपुर्द-ए-खाक नहीं किया। मुकदमा दर्ज होने के पश्चात शव को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
गांव सिरोधन के इसरार ने बताया कि उसका बेटा सूफियान और रिहान शराब ठेके के सामने नमकीन आदि की दुकान चलाते थे। 18 अप्रैल की शाम गांव सिरोधन का नितिन बाटा, अमित, मनीष, गांव छज्जूपुर का प्रशांत, आशीष, जिला बुलंदशहर के कस्बा गुलावठी का पवन, मोहल्ला रामनगर का आदेश उनकी दुकान पर पहुंचे और दुकान से सामान लेकर पैसे दिए बिना जाने लगे। रुपए मांगने पर आरोपियों ने मारपीट की। इस दौरान नितिन बाटा की मां भी वहां आ गई। इसके बाद पथराव भी हुआ। गनीमत रही कि दोनों बाल-बाल बच गए। परिजनों का आरोप है कि जाते-जाते आरोपी जान से मारने की धमकी दे गए।
5 सितंबर को सूफियान नोएडा जाने के लिए निकला था। 7 सितंबर को उसकी लाश अधजली व्यवस्था में बुलंदशहर जनपद के शिकारपुर थाना क्षेत्र के गांव देवराला के जंगल में मिली। परिजनों ने जूते और अर्धजले कपड़ों से उसकी पहचान की। आरोप है कि सूफियान की हत्या पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पुत्र नितिन बाटा, मनीष, अमित, आशीष, प्रशांत, पवन, आदेश ने अज्ञात से मिलकर की है। पुलिस ने मामले में सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
























