
हापुड़, सीमन/ मोहम्मद आमिर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना क्षेत्र की पिलखुवा रोड पर स्थित कब्रिस्तान, खेतों व आस-पास के इलाकों में जल भराव की समस्या से परेशान लोगों की शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने मामले में अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। इसके बाद डीएम के आदेश पर रात में ही नाला खुदवाया गया जिससे लोगों को जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी।
गांव ककराना की कई एकड़ कृषि भूमि कई फीट गहरे पानी में डूब चुकी है। सोमवार को मामला जनपद हापुड़ के जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय के संज्ञान में आया तो उन्होंने तुरंत जेसीबी लगवा कर कच्चे नाले की खुदाई का आदेश अधिकारियों को दिया। इसके बाद जेसीबी की मदद से कच्चा नाला रात में ही खुदवाया गया।
दिल्ली से मात्र 80 किलोमीटर दूर, छह लाख में बुक करें 50 गज का प्लॉट: 9899722241




























