
लालकिले से कलश चोरी करने का आरोपी हापुड़ से गिरफ्तार, कार्रवाई का CCTV आया सामने
हापुड़, सीमन/ संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के देहात क्षेत्र की वैशाली कॉलोनी की गली नंबर-11 में दबिश देकर दिल्ली पुलिस की टीम ने लाल किला दिल्ली से चोरी हुए कलश के आरोप में भूषण वर्मा पुत्र रनवीर वर्मा को गिरफ्तार किया है। रविवार की देर रात करीब 2:00 बजे पुलिस ने दबिश देकर चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की कार्रवाई का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस ने मामले में जांच तेज कर दी है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर अपने साथ दिल्ली ले गई है।
बताते चलें कि लाल किला दिल्ली के परिसर से जैन समाज के धार्मिक कार्यक्रम के दौरान कीमती कलश चोरी होने का मामला सामने आया था। इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही थी। जिसने मामले में लिप्त एक आरोपी 48 वर्षीय भूषण वर्मा पुत्र रनवीर वर्मा निवासी हापुड़ देहात वैशाली कॉलोनी हापुड़ देहात को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की कार्रवाई का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
Admission open (2025-26)
S.A International School
Call- 9258003065
Email-id stasfee.internationalschool@gmail.com




























