
हापुड़, सीमन/ संजय कश्यप (ehapurnews.com): दिल्ली के लाल किला से सोने का कलश चोरी होने के मामले में दिल्ली पुलिस ने जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के असौड़ा में दबिश दी और एक आरोपी को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि चोरी किए गए कलश की कीमत करीब एक करोड़ रुपए के आसपास है जिसे आरोपी ने दिल्ली के लाल किला परिसर से जैन समाज के धार्मिक अनुष्ठान के दौरान चोरी किया था। मामले से जुड़ा सीसीटीवी भी सामने आया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि आरोपी ने दिल्ली पुलिस हिरासत में बताया कि एक नहीं बल्कि तीन कलश चोरी हुए थे। फिलहाल एक कलश बरामद हुआ है। अन्य आरोपियों और शेष दो कलश की बरामदगी के लिए दिल्ली पुलिस लगातार दबिश दे रही है। बताया जाता है कि यह कलश सोने और रतन से जुड़ा आभूषण है जो जैन समाज के धार्मिक कार्यक्रमों में प्रतिदिन होने वाले पूजन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसमें लगभग 760 ग्राम सोना और करीब 150 ग्राम रतन लगे हैं जिसमें हीरा, पन्ना व मानिक जड़े हुए थे। रविवार की देर रात करीब 2:30 बजे दिल्ली पुलिस ने मामले में लिप्त एक आरोपी को दबोचा है। दिल्ली पुलिस की ताबड़तोड़ दबिश जारी है।
थाना देहात प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम भूषण वर्मा है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर




























