
ब्रह्मलीन हुए 1008 श्री महंत स्वामी बालानंद गिरी जी महाराज
हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र में स्थित स्वामी बालानंद आश्रम के संस्थापक 1008 श्री महंत स्वामी बालानंद गिरी जी पिछले कई वर्षों से कैंसर की बीमारी से ग्रसित थे जो ब्रह्मलीन हो गए। मूल रूप से महाराष्ट्र के सोलापुर के गांव पेनूर के रहने वाले स्वामी बालानंद गिरी जी महाराज के अंतिम दर्शन करने के लिए शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। बाबूगढ़ के साथ-साथ हापुड़, सिंभावली, गढ़मुक्तेश्वर आदि जनपदों व राज्यों से पहुंचे लोगों ने उनके अंतिम दर्शन किए।
बताया जा रहा है कि महंत बालानंद की समाधि आश्रम के पास बनाई जाएगी। बताया जाता है कि ब्रह्मलीन हुए महंत स्वामी बालानंद गिरी जी का 100 से अधिक गांव पर प्रभाव था। ब्रह्मलीन होने पर उनके अनुयायी भावुक हो गए। इस दौरान सभी ने अपने-अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
The Raymond Shop से उठाएं 50% तक सेल का फायदा: 9149331926




























