
बस की छत पर सवार होकर यात्रा करना पड़ा भारी, हुआ 23,500 का चालान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में हाईवे पर दौड़ती एक प्राइवेट बस की छत पर सवार होकर यात्रा कर रहे यात्रियों की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। यह यात्रा लोगों की जान पर भारी पड़ सकती है। ऐसे में वीडियो वायरल होने के बाद यातायात पुलिस ने तुरंत मामले का संज्ञान लिया और बुलंदशहर नंबर की इस प्राइवेट बस का 23,500 रुपए का चालान कर दिया। पुलिस का कहना है कि नियमों का उल्लंघन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर एक प्राइवेट बस सड़क पर दौड़ रही थी जिसके ऊपर कुछ यात्री सवार होकर यात्रा कर रहे थे। जानलेवा यात्रा की वीडियो जैसे ही वायरल हुई तो यातायात पुलिस ने संज्ञान लेकर बस का 23,500 रुपए का चालान कर दिया और लोगों से अपील की कि नियमों का उल्लंघन न करें वरना पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365

























