
प्राथमिक विद्यालय बाबूगढ़ छावनी परिसर में लगा कूड़े का ढेर, बना आफत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के प्राथमिक विद्यालय बाबूगढ़ छावनी में लगा कूड़े का ढेर बच्चों के लिए आफत बना हुआ है। स्कूल के शिक्षकों व प्रधानाध्यापक का कहना है कि उसने कई बार नगर पंचायत बाबूगढ़ से सफाई कराने की मांग की लेकिन ना तो उचित जवाब मिला और ना ही सफाई हुई जिसकी वजह से हालात काफी ज्यादा खराब होते जा रहे हैं। स्कूल परिसर में लगे नगर पंचायत के कूड़ेदान भी बदहाल अवस्था में है। इन्हें पूछने वाला कोई नहीं है। नगर पंचायत के जिम्मेदार चुनाव में हाथ जोड़कर लोगों से वोट मांगते दिखाई दिए लेकिन चुनाव के बाद शिकायत के बावजूद भी लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है जिससे लोगों में भारी आक्रोश है। स्कूल की प्रधानाध्यापिका और शिक्षिका ने बताया कि उन्होंने कई बार नगर पंचायत बाबूगढ़ से स्कूल परिसर की सफाई की मांग की लेकिन किसी ने सुद्ध नहीं ली।
प्राथमिक विद्यालय बाबूगढ़ छावनी के परिसर में कूड़ा, पत्ते आदि का ढेर लगा हुआ है जिसकी वजह से यहां पर सांप आदि निकलने का खतरा बना रहता है। स्कूल में बच्चे भी पढ़ने के लिए आते हैं लेकिन शिकायत के बावजूद भी नगर पंचायत के अधिकारियों व जिम्मेदारों ने लापरवाही भरा रवैया अपनाया है।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365




























