
गढ़: आरती स्थल के पास गंगा में हो रहे गहरे गड्ढों पर कराई बैरिकेडिंग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में गुरुवार को गंगा स्नान के दौरान एक ही परिवार के छह लोग डूबने लगे। हालांकि सभी को बचा लिया गया। बताया जा रहा है कि आरती स्थल के पास गंगा में गहरे-गहरे गड्ढे हैं जिनमें पैर रखने के कारण श्रद्धालु गहरे जल में जा रहे हैं। ऐसे में सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने गहरे गड्ढों के आसपास बैरिकेडिंग कराई।
गनीमत रही कि समय रहते नाविक और गोताखोरों ने सभी को बचा लिया। गहरे गड्ढे हादसों का कारण बने हैं। इसके पश्चात पुलिस मौके पर पहुंची और नाविकों व गोताखोरों की मदद से गड्ढों के चारों तरफ बैरिकेडिंग कराई।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर

























