
तीन जोड़ी त्यौहार स्पेशल ट्रेनों का हापुड़ रेलवे स्टेशन पर भी होगा ठहराव
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ रेलवे स्टेशन अब तीन जोड़ी त्यौहार स्पेशल ट्रेन ठहरेंगी जिससे दीपावली पर आने जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। रेलवे ने त्यौहार पर यात्रियों का सफर सुगम बनाने के लिए त्यौहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है जिसमें से तीन जोड़ी ट्रेन हापुड़ रेलवे स्टेशन पर भी ठहरेगी। दो-दो मिनट का ठहराव दिया गया है। सितंबर में ही इनका संचालन शुरू होगा जो नवंबर के अंत तक चलेगा। आनंद विहार से जोगबनी जाने वाली स्पेशल ट्रेन 20 सितंबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को संचालित होगी और सुबह 10:18 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन आएगी। दो मिनट ठहराव के बाद मुरादाबाद की दिशा में रवाना हो जाएगी। वापसी में जोगबनी से प्रत्येक रविवार को ट्रेन का संचालन आनंद विहार के लिए होगा। शाम को चलने के बाद अगले दिन रात्रि में 12:48 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पर आएगी।
दिल्ली से सीतामढ़ी के बीच दो अक्तूबर से 27 नवंबर तक स्पेशल ट्रेन का प्रत्येक बृहस्पतिवार को संचालन होगा और रात्रि 12:48 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन आएगी। वापसी में प्रत्येक शुक्रवार को सीतामढ़ी से ट्रेन दिल्ली के चलेगी और शनिवार रात्रि 22:23 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। दोनों दिशाओं में ट्रेन को दो मिनट का ठहराव मिलेगा।
नई दिल्ली से गोरखपुर तक तीन अक्तूबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को स्पेशल ट्रेन चलेगी जो दोपहर 3:32 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में शनिवार को सुबह गोरखपुर से चलकर स्पेशल ट्रेन रात्रि 21:08 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन आएगी।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025


























