
हापुड के कसेरठ बाजार में चला स्वदेशी अपनाओ हस्ताक्षर अभियान
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):स्वदेशी अपनाओ के लिए जन जागरण अभियान मंगलवार को हापुड के कसेरठ बचें चलाया गया जिसका शुभारंभ विधायक विजयपाल आढती ने किया।यह हस्ताक्षर अभियान भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ जनपद हापुड़ की अगुवाई में चलाया जा रहा है।
स्वदेशी जनजागरण अभियान में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक विनोद गुप्ता की उपस्थिति में शहर के व्यापारियों की मौजूदगी में महावीर मार्ग कसरेठ बाज़ार में चलाया गया।
स्वदेशी जनजागरण हस्ताक्षर अभियान मे सभी ने संकल्पित होकर स्वेच्छा से स्वदेशी वस्तुएं उपयोग में लाए जाने का संकल्प लिया।
इस मौके पर क्षेत्रीय संयोजक विनोद गुप्ता, जिला संयोजक अशोक बबली, जिला महामंत्री पुनीत गोयल , जिला सहसंयोजक दीपांशु गर्ग, राज कुमार वर्मा , गोपाल शर्मा , गोपाल अन्नी, राम नारायण , हेमंत सैनी, संभव गुप्ता , नगर अध्यक्ष सुनील वर्मा , विकास जैन , अंकुर जिन्दल, अनिल जैन , नगर संयोजक अंकुर कंसल लोहे वाले,नगर संयोजक योगेंद्र मोनू, नगर उपाध्यक्ष मनोज तोमर नगर मंत्री मुदित गोयल , नगर सह सयोजक संजय शर्मा, शरद गर्ग आदि उपस्थित रहे।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264

























