
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गांव शेखपुर में जलभराव की वजह से क्षेत्रवासी बेहद परेशान हैं। इलाके में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा मंडरा रहा है। क्षेत्रवासियों ने मामले में स्थाई समाधान निकालने की मांग की है। मजबूरन ग्रामीणों को जल भराव के बीच से होकर गुजरना पड़ रहा है जिसकी वजह से वह हादसे का शिकार हो रहे हैं। लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। सड़के पानी से लबालब भरी हैं। क्षेत्रवासियों ने मामले में स्थाई समाधान निकालने की मांग की है।
गांव शेखपुर के मुख्य मार्ग, संपर्क मार्ग में बारिश की वजह से पानी भरा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि आने-जाने में काफी ज्यादा समस्या आ रही है। सांप आदि के निकलने का खतरा लगातार मंडरा रहा है। लोगों ने मामले में समाधान की मांग की।
99 स्टोर मिनी मॉल से खरीदें लखानी चप्पल व कंपनियों के जूते: 8191820867
























