
टूटी-फूटी सड़क के विरोध में किसान सड़क पर उतरे
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): गढमुक्तेश्वर-मेरठ मार्ग पर गहरे गड्ढे से परेशान नागरिकों ने मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन संघर्ष के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरनजीत गुर्जर के नेतृत्व में जर्जर सड़क पर पानी के बीच बैठकर धरना दिया और एन एच ए आई के विरुद्ध जमकर नारे बाजी की।सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
बता दें कि गढ़मुक्तेश्वर-मेरठ मार्ग वर्षा से पूरी तरह जर्जर हो चुका है और जगह-जगह गहरे गड्ढे पड़े है।सड़क पर पानी भरा होने तथा जर्जर सड़क से नागरिको को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है और आए दिन वाहन पलट रहे है।
भारतीय किसान यूनियन संघर्ष के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरनजीत गुर्जर के नेतृत्व में सैकड़ो किसान व नागरिक एक जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए सडक पर निकले और पानी से भरे गड्डो में बैठकर धरना दिया।प्रदर्शन कारी सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे।उन्होने एन एच ए आई पर लापरवाही का आरोप लगाया।सूचना पर कोतवाल नीरज कुमार भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।
किसानो ने चेतावनी दी है कि यदि सडक निर्माण कार्य शुरू नही किया गया तो धरना अनिश्चितकालीन हो जाएगा।
The Raymond Shop से उठाएं 50% तक सेल का फायदा: 9149331926
























