
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव बछलौता में उस समय हड़कंप मच गया जब घेर का 1000 फुट का लेटर भरभराकर नीचे आ गिरा। इस दौरान तीन पशुओं की मलबे की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पुलिस, पशु चिकित्सकों की टीम, दमकल विभाग की टीम, नायब तहसीलदार व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने जांच शुरू की। घायल पशु को उपचार दिया और मृत पशुओं को जेसीबी की मदद से हटाया। इस दौरान लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।मामला सोमवार की देर रात का है जब राजपाल चौधरी पुत्र मेहरबान निवासी मकान घेर में पशु बंधे थे। बताया जा रहा है कि राजपाल हाल ही में चार लाख की दो भैंस खरीद कर लाया था। करीब 1000 फुट का लेंटर देर रात करीब 3:00 बजे भर भराकर नीचे आ गिरा। इस दौरान हड़कंभ मच गया। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े और लोगों को बचाया। इस दौरान दो भैंस और एक लवारे की मलबे की चपेट में आकर मौत हो गई जबकि एक पशु घायल हो गया। इसके बाद ग्रामीणों ने अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। सूचना पर पुलिस व अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन की मदद से मलबे में दबे पशुओं को बाहर निकाला। साथ ही परिजनों का हाल जाना और घायल पशु का इलाज कराया। इस दौरान 10 लाख के आसपास का नुकसान हो गया।























