
गढ़-मेरठ मार्ग की हालत खराब
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के जनप्रतिनिधि व असरदार नेता विकास की कितनी भी कहानियां गढ़ लें, परन्तु वास्तविकता को छिपाया नहीं जा सकता। ऐसा ही एक मामला गढ़मुक्तेश्वर से मेरठ जाने वाले मार्ग पर देखने को मिला है गढ-मेरठ मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है और यात्रियों तथा वाहन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गढ़-मेरठ मार्ग पर जगह-जगह टूटी सड़क और सड़क में गड्डे लापरवाही की कहानी बता रहे है। इस मार्ग से वाहन हिचकोले खाते हुए निकलते है। थ्रीव्हीलर व ई रिक्शा आदि वाहनों के पलटने से अनेक लोग चोटिल हो चुके हैं। इस मार्ग पर मुख्य मार्किट तथा स्कूल-कॉलेज स्थापित है और हर वक्त लोगों का आना-जाना लगा रहता है।
नागरिकों की मांग है कि जर्जर मार्ग की तुरन्त मरम्मत करा कर नागरिकों को राहत प्रदान की जाए।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
























