
नो हेलमेट, नो फ्यूल का असर दिखा
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप(ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर एक सितम्बर से चलाए जाने अभियान नो हेलमेट, नो फ्यूल का सोमवार को जनपद हापुड़ में व्यापक असर देखने को मिला। जनपद के पैट्रोल पम्पों पर दुपहिया वाहन चालक हेलमेट लगा कर ही पैट्रोल लेने पहुंचे और जो हेलमेट नहीं लगाए थे, उन्हें निराश लौटना पड़ा। देश भर में यह अभियान 30 सितम्बर तक चलाया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य किसी को प्रताड़ित करना नहीं बल्कि हर नागरिक को सड़क हादसों पर काबू पाने के लिए जागरूक करना है।
जनपद हापुड़ के पैट्रोल पम्पों पर दुपहिया वाहन चालकों को जागरुक करने के लिए बड़े-बड़े होर्डिंग्स व बैनर लगाए, है। वाहन चालकों ने प्रदेश सरकार के नो हेलमेट, नो फ्यूल अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार के इस निर्देश का पालन करने से निश्चित रुप से सड़क हादसों में कमी आएगी। दुपहिया वाहन के चालक के साथ-साथ बैठने वाली सवारी के लिए भी हेलमेट जरुरी होना चाहिए।
जनपद हापुड़ के जिलाधिकारी अभिषेक पांडे, पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानेन्जय सिंह ने कहा है कि पैट्रोल पम्प संचालक व वाहन चालक इस अभियान में सहयोग करें।
जुगल बैकरी से खरीदें बेकरी बिस्कुट, केक, पेस्ट्री, मिल्क ब्रेड, बर्गर, कुलचे आदि: 9897892601
























