
घर में पालतू कुत्ता घुसने के मामले में दो पक्ष आमने-सामने, पांच घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र में कुत्ते के घर में घुस जाने के विवाद में दो पक्षों में रविवार की रात जमकर लाठी-डंडे चले। इस दौरान तीन महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गए जिन्हें स्थानीय अस्पताल के चिकित्सकों ने मेरठ हायर मेडिकल रेफर कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामला रविवार की देर रात का है जब थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव डहाना में एक ग्रामीण का पालतू कुत्ता पड़ोसी के घर में घुस गया जहां उसने मिठाई खाली और खाना झूठा कर दिया। इस दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडे चले। ग्रामीणों में दहशत की स्थिति बन गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालातों को काबू में किया। गांव में पुलिस बल तैनात है। इस दौरान तीन महिला समेत पांच लोग घायल हो गए।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
























