
घायल कबूतर को इलाज हेतु जैन पक्षी औषधालय लाया गया
हापुड, सीमन/सुरेश जैन(Ehapurnews.com): शुक्रवार को एक कबूतर चलते पंखे की चपेट मे आने से बूरी तरह घायल हो गया।घायल अवस्था मे पक्षी को हापुड जैन समाज द्वारा संचालित निशुल्क पक्षी औषधालय कसेरठ बाजार पर लाया गया। पक्षी औषधालय के चिकित्सक डाoनिशात कौशिक ने बताया कि कबूतर बूरी तरह घायल हुआ है, उपचार किया जा रहा है शीघ्र स्वस्थ हो जायेगा। पक्षी औषधालय समिति के अध्यक्ष विनीत जैन तथा कोषाध्यक्ष अर्चित जैन ने बताया कि घायल कबूतर का उपचार यहाॅ सम्भव है इसलिए दिल्ली के बड़े पक्षी औषधालय नही भेजा जा रहा है।
Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854
























