
वाहन के पेपर्स दुरूस्त करके ही घर से निकलें
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):यदि आप घर से वाहन लेकर निकल रहे है,तो सावधान हो जाइए और सभी जरूरी पेपर्स लेकर ही निकले।जनपद हापुड में आपको हर कदम पर पुलिस वाहन चैकिंग करते हुए मिल जाएगी और ट्रैफिक रूल के उल्लंघन तथा अधूरे पेपर्स पर आप पुलिस के निशाने पर हो सकते है।
जनपद हापुड का शायद ही कोई ऐसा मार्ग बचा हो,जहां पुलिस आपको चैकिंग करती न मिले।पुलिस की निगाह असामाजिक तत्व,ट्रैफिक रूल उल्लंघन करने वाले वाहन,फरार व वांछित अपराधियों की धर पकड़ पर लगी रहती है।पुलिस चैकिंग के परिणाम भी सकारात्मक मिल रहे है।
मोबाइल का लाइव एक्सपीरियंस कर सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर से खरीदें: 8755132651
























