
गढ़: पैसों के विवाद में सफाई कर्मियों में हुई मारपीट
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के ब्रजघाट में गंगा घाट की सफाई के दौरान महिलाओं में आपस में कहासुनी हो गई। इसके बाद विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि पैसों के बंटवारे को लेकर सफाई कर्मियों के दो गुटों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों की महिलाएं एक-दूसरे के बाल पकड़ कर खींचती हुई दिखाई दी। इस घटना का मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
मामला बुधवार का बताया जा रहा है जब गंगा घाट पर महिलाएं सफाई कर रही थी। तभी तीर्थ यात्री द्वारा दी गई दक्षिण के पैसे को लेकर महिलाओं के दो गुटों में विवाद हो गया जिसने मारपीट का रूप ले लिया। आसपास मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
























