
महिला का चोरों से हुआ आमना-सामना, धक्का देकर कीमती सामान लेकर हुए फरार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव बिहूनी में बदमाशों ने बुधवार की देर शाम एक मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों को देख महिला की चीख निकल गई। इसके बाद बदमाश दीवार फांद कर मौके से फरार होने में कामयाब रहे। इस घटना से ग्रामीणों में काफी गुस्सा है।
गांव में विपिन त्यागी के मकान पर निर्माण कार्य चल रहा है। इस कारण वह सुनील त्यागी के खाली पड़े मकान में रह रहे हैं। मामला बुधवार की देर शाम का है। जब विपिन की पत्नी काम समाप्त करके सुनील त्यागी के मकान में पहुंची तो वहां से कुछ आवाज आ रही थी। महिला को संदेह हुआ और उसने पूछा कि अंदर कौन है? इसके बाद चोरों ने महिला को धक्का दिया और दीवार फांदकर फरार हो गए। महिला कुछ समझ पाती उससे पहले ही चोर भागने में कामयाब रहे। चीख सुनकर पड़ोसी एकत्र हुए जिन्हें महिला ने आप बीती बताई। महिला जब अंदर पहुंची तो देखा कि सारा सामान बिखरा हुआ था। घर में रखी डेढ़ लाख की नकदी और चार तोला सोने-चांदी के गहने गायब थे। परिजन ने मामले में कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों में चोरी से बेहद नाराजगी है।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025

























