
हापुड़ में घायल दो पक्षियों का इलाज दिल्ली में होगा
हापुड, सीमन/सुरेश जैन(Ehapurnews.com):जैन समाज हापुड द्वारा संचालित निशुल्क पक्षी औषधालय मे बुरी तरह घायल एक चील और एक बगुला लाया गया, दोनों पक्षियों की हालत गम्भीर होने के कारण हापुड में उपचार सम्भव नही था अत: पक्षी औषधालय समिति के कोषाध्यक्ष अर्चित जैन ने दोनो घायल पक्षियों को उपचार के लिए जैन समाज द्वारा संचालित निशुल्क दिल्ली के पक्षी औषधालय को भिजवाया है।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365
























