
सड़क पर नियम विरुद्ध दौड़ रही रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली को थाने भिजवाया
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड स्थित ततारपुर गोल चक्कर पर काँवड़ियों की सुरक्षा हेतु सोमवार को थाना हापुड़ देहात प्रभारी विजय कुमार गुप्ता एक्शन मोड में दिखाई दिए। अवैध रूप से चल रही ट्रैक्टर ट्राली पर कार्रवाई करते हुए एक बालू रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा और उसे थाने भिजवाया। उन्होंने अन्य ट्रैक्टर चालकों को भी चेतावनी दी कि नियम विरुद्ध चल रही ट्रैक्टर ट्राली को बक्शा नहीं जाएगा। कार्रवाई का क्रम लगातार जारी रहेगा।
हापुड़ का ततारपुर गोल चक्कर व्यस्त गोल चक्करों में से एक है। यहां से बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ, बाबूगढ़, गढ़मुक्तेश्वर आदि स्थानों पर जाने वाले लोग गुजरते हैं। कांवड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर रूट डायवर्ट किया गया है। ऐसे में देहात थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने खुद ही मोर्चा संभालते हुए सड़क पर नियमों के विपरीत चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली पर शिकंजा कसा और उसे थाने भिजवाया।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
























