
यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए पांच अगस्त तक आवेदन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2026 में सम्मिलित होने वाले संस्थागत परीक्षार्थियों के आवेदन पत्र उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp. edu.in पर आनलाइन अपलोड करने की समय सारिणी यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने जारी कर दी है। विद्यालयों में कक्षा 10 एवं 12 में प्रवेश लेने तथा परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि पांच अगस्त है। परीक्षा शुल्क को प्रधानाचार्य 10 अगस्त तक एकमुश्त चालान के माध्यम से कोषागार में जमा कर सकेंगे। व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के लिए आवेदन भरे जाने के लिए समय-सारिणी अलग से जारी की जाएगी।
जारी समय-सारिणी के अनुसार प्रधानाचार्य कोषागार में जमा परीक्षा शुल्क की सूचना तथा छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरण 16 अगस्त की मध्य रात्रि वेबसाइट पर अपलोड कर सकेंगे। 10 अगस्त के बाद प्रति छात्र 100 रुपया विलंब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्कं चालान के माध्यम से 16 अगस्त तक जमा किए जाएंगे। विलंब शुल्क की सूचना और विद्यार्थियों के शैक्षिक विवरण प्रधानाचार्य 20 अगस्त की मध्य रात्रि तक अपलोड कर सकेंगे।
Brainwaves International School: Admissions Open 2025-26 (Playgroup – Grade XI)
























