हापुड़: 15 मोहल्लों में 2.2 करोड़ से बनेंगी सड़के व नालियां

0
152









हापुड़: 15 मोहल्लों में 2.2 करोड़ से बनेंगी सड़के व नालियां

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद 15 मोहल्लों में सड़के व नालियों का निर्माण करेगा। 2.2 करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य किए जाएंगे जिससे इलाके में जल भराव की समस्या पैदा ना हो। सड़कों का निर्माण कराया जाएगा जिससे यातायात सुगम हो।

13.81 लाख से मोहल्ला लज्जापुरी में रामलीला मैदान की ओर नाली व इंटरलॉकिंग सड़क ।

8.78 लाख से मोहल्ला अर्जुननगर की गली नंबर तीन में नाली व इंटरलॉकिंग सड़क ।

11.38 लाख से मोहल्ला न्यू सुभाषनगर में नाली व सड़क ।

20.64 लाख से मोहल्ला इंद्रगढ़ी में नाली व सड़क ।

13.73 लाख से मोहल्ला नवीकरीम में स्व. धर्मपाल वाली गली में नाली व सीसी सड़क ।

11.30 लाख से मोहल्ला कविनगर में सन्नों के मंदिर से आगे आंबेडकर पार्क का सुंदरीकरण

चार लाख से मेरठ गेट पुलिस चौकी के पास लालाराम वाली गली का निर्माण।

14.45 लाख से मोहल्ला चमरी में सोसायटी के पीछे नाली व इंटरलॉकिंग सड़क ।

15.62 लाख से मोहल्ला गूली पर किला कोना में नाली व सीसी सड़क ।

19.08 लाख से पाटिया मंडी बाजार में दिगंबर ड्रेस वाली गली में नाली व सीसी सड़क का निर्माण।

10.11 लाख से शिवलोक कॉलोनी में नाली व इंटरलॉकिंग सड़क ।

18.95 लाख से मोहल्ला त्रिलोकीपुरम में गली नंबर तीन में नाली व सड़क का निर्माण।

12.35 लाख से मोहल्ला पंजाबी कॉलोनी में नाली व सड़क ।

8 लाख से देवलोक कॉलोनी में सड़क निर्माण।

निर्मला देवी इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए करें संपर्क: 8218393381






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here