हापुड़ के गली-मौहल्लों की सड़कों,पेयजल आपूर्ति तथा सफाई व्यवस्था में सुधार के निर्देश
हापुड,सूवि(ehapurnews.com):जनपद हापुड के जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने हापुड़ नगर पालिका के वार्ड सभासदों के साथ एक बैठक कर नगर के हालात पर चर्चा की और समस्याओ को जाना।
आज जिलाधिकारी अभिषेक पांडे ने नगर पालिका परिषद हापुड़ के सभागार हापुड़ नगर पालिका परिषद के सभी वार्ड सभासदों के साथ बैठक की। उन्होंने सभासदों से उनके क्षेत्र के अंतर्गत नाली व पानी की जो भी समस्या है उसको दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन वार्डों में नाली नहीं बनी है उनका जल्द से जल्द निर्माण कराया जाए एवं वार्डों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। जिलाधिकारी ने सभासदों से कहा कि जिन मोहल्लो में पानी की समस्या है उसको 15 दिन के अंदर ठीक कराना सुनिश्चित करें तथा सभी ट्यूबवेल को ठीक करा कर उनका सूचकांक भी करना सुनिश्चित करें। बैठक में नगर पालिका परिषद हापुड़ अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा देवी, अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार, उप जिलाधिकारी सदर ईला प्रकाश, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हापुड़ सहित संबंधित अधिकारी एवं वार्डो के सभासद उपस्थित रहे।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व डिजिटल मार्केटिंग में बनाएं करियर: 9899140180
