टिकैत की पुण्य तिथि पर रक्तदान शिविर

0
36









टिकैत की पुण्य तिथि पर रक्तदान शिविर
हापुड,सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): किसानों के मसीहा बाबा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की 14वीं पुण्यतिथि देहरा कुटी किसान कैंप कार्यालय पर मनाई गई।
पुण्यतिथि के अवसर पर हवन प्रसाद वितरण, बड़ी संख्या में रक्तदान भी किसानों ने किया।
जल, जंगल, जमीन व पर्यावरण बचाओ को लेकर 501 पौधे किसानों को वितरित किए गए।
इस अवसर पर दर्जनों रिटायर्ड फौजियों को महात्मा महेंद्र सिंह टिकैत का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती बबली सिंह मेरठ मंडल महासचिव दिनेश त्यागी युवा मंडल अध्यक्ष चौहान मंडल उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी नवनियुक्त मंडल संगठन मंत्री राजकुमार त्यागी उर्फ भूलन भैया रणवीर चौधरी सर्वेश प्रधान ब्रह्मपाल प्रधान मयंक चौहान विकास चौहान मनोज प्रधान मोहित चौहान सुनील चौहान अमरदीप मास्टर सेवाराम बिट्टू प्रधान भूपेंद्र चौधरी अनुज बाबूजी दीपक यादव मंसाराम चौहान अमित चौहान मनोज त्यागी नरेंद्र त्यागी ठाकुर भानु प्रताप अंकित बाबूजी प्रशांत चौहान नितिन चौहान मांगेराम चौहान शिव भाटी रणधीर प्रधान, कपिल आलमनगर भूपेंद्र भागलपुर सहित किसान एवं जवान उपस्थित रहे।

सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here