जेएमएस ने मेधावी छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया

0
25









हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): जेमएस वर्ल्ड स्कूल में उत्कृष्टता कोई अपवाद नहीं – यह एक परंपरा है इसी परंपरा को निभाते हुए स्कूल की कक्षा बारह की छात्रा अंशिका सिरोही ने डिस्ट्रीक्ट में टॉप करके स्कूल और हापुड़ डिस्ट्रिक्ट का नाम रोशन किया।
इसी कड़ी में जेएमएस ने अपने मेधावियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। एक बार फिर, जेमएस वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई कक्षा X और XII सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (SSCE) 2024-25 में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए उल्लेखनीय परिणाम प्राप्त किए हैं और सभी स्ट्रीम में असाधारण प्रदर्शन दिखाया है। यह उत्कृष्ट उपलब्धि स्कूल की अकादमिक उत्कृष्टता और समग्र विकास के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है।आज स्कूल परिसर में इन विद्यार्थियों की प्रतिभा को सम्मानित किया गया । सभी मेघावियो व उनके अभिभावकों को रेड कार्पेट स्वागत ढोल द्वारा किया गया इसके साथ ही स्कूल प्रबंधन डॉ आयुष सिंहल व डॉ रोहन सिंहल ने डिस्ट्रिक्ट टॉपर अंशिका सिरोही को 15 हज़ार नगद पुरस्कार राशि व सभी 90 प्रतिशत से ऊपर मार्क्स वाले विद्यार्थियों को 11 हज़ार नगद राशि पुरस्कार , 5 हज़ार का इनाम सभी 85 से 90 प्रतिशत वालो को दिया गया । छत्रों की इस उत्कृष्ट प्रदर्शन में सहयोग करने वाले सभी अध्यापकों को भी स्कूल प्रबंधन द्वारा 11 हज़ार तथा 5 हज़ार नगद राशि देकर सम्मान किया और भविष्य इस परंपरा को निभाये रखने का अनुरोध किया । डिस्ट्रिक्ट टॉपर बनी छात्रा अंशिका सिरोही ने अपने सफलता का श्रेय स्कूल की ऐकडेमिक उत्कृष्टता व अनुशासन को दिया ।

स्कूल के कक्षा 12 के टॉपर्स इस प्रकार रहे हैं :
1.अंशिका सिरोही 99.4% जो कि जिला टॉपर भी रही है और , अंग्रेजी भूगोल तथा कला विषय में 100 अंक प्राप्त किए
2.हर्षिता बंगारी 95.8% प्रतिशत के साथ इन्होंने भी संगीत विषय में 100 अंक प्राप्त किया
3.जिया चौधरी 95.6% के साथ कला विषय में 100 अंक प्राप्त किए।
4.सन्नी कसाना ने भी संगीत विषय में 100 अंक प्राप्त किये।

कक्षा 10 के टॉपर्स रहे हैं

  1. तन्वी चौधरी – 95.5%
  2. जतिन सिंह – 92.2%
  3. अश्विका वर्मा – 92%
  4. प्रिंस यादव – 91.8%

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व डिजिटल मार्केटिंग में बनाएं करियर: 9899140180






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here