
यूपी से छेड़छाड़ के मामले में अस्पताल के कंपाउंडर पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की स्वर्ग आश्रम रोड पर स्थित राज नर्सिंग होम के बाहर स्थित कैंटीन में काम करने वाली युवती से छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर अस्पताल के कंपाउंडर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि कंपाउंडर ने युवती के साथ छेड़छाड़ की। जब उसने घटना का विरोध किया तो उसने गाली-गलौज करते हुए अभद्रता की और पीड़िता के साथ छेड़छाड़ कर उसे जमकर पीटा। मौके पर लोग एकत्र हुए। इसके बाद जमकर हंगामा किया और कंपाउंडर शाहनवाज अस्पताल में घुस गया जिसके बाद लोगों ने हंगामा कर पुलिस को मामले से अवगत कराया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कंपाउंड पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह मामला 22 अप्रैल का है जब हापुड़ की स्वर्गाश्रम रोड पर स्थित राज नर्सिंग होम के बाहर मौजूद कैंटीन पर युवती से अस्पताल के कंपाउंडर शाहनवाज ने छेड़छाड़ की। उसका हाथ पकड़ लिया और अश्लील हरकतें करने लगा। पीड़िता ने शोर मचाया तो आरोपी उसके साथ मारपीट कर मौके से फरार हो गया व अस्पताल में घुस गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी के खिलाफ तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया।
रविंद्र ब्रांड: शुद्ध सरसों का तेल: 9837028800, 9917094400
























