एक मई से शुरू हो गा सूबे में गन्ना सर्वे

0
90






एक मई से शुरू हो गा सूबे में गन्ना सर्वे

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उतर प्रदेश के आयुक्त, गन्ना एवं चीनी प्रमोद कुमार उपाध्याय ने बताया कि पेराई सत्र 2025-26 के लिए गन्ना सर्वेक्षण नीति जारी कर दी गयी है। सर्वे का काम 1 मई से प्रारंभ किया जाएगा। गन्ना उत्पादन के सही आकलन के लिए सर्वेक्षण कार्य में शुद्धता, पारदर्शिता और गन्ना किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए गन्ना सूचना प्रणाली और स्मार्ट गन्ना किसान प्रोजेक्ट के तहत हैंड हेल्ड कंप्युटर, (एचएचसी) के माध्यम से जीपीएस सर्वे कराया जाएगा। गन्ना क्षेत्रफल के संबंध में enquiry.caneup.in की वेबसाइट पर गन्ना किसानों के घोषणा-पत्र उपलब्ध होंगे। संबंधित किसानों को अपना घोषणापत्र स्वयं ऑनलाइन भरना होगा। जो किसान ऑनलाइन घोषणापत्र उपलब्ध नहीं कराएंगे, उनका सट्टा आगामी पेराई सत्र 2025-26 में कभी भी बंद किया जा सकता है।

Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here