नगर पालिका समझौता के अनुसार बढ़ा रही है टैक्स

0
145








नगर पालिका समझौता के अनुसार बढ़ा रही है टैक्स
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):नगर पालिका परिषद हापुड़ और व्यापारियों और आमजन के बीच हाउस टैक्स वृद्धि पांच पैसे किए जाने की आम सहमति के बाद भी टैक्स को लेकर फैलाई जा रही भ्रांतियों को लेकर शुक्रवार को संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित अग्रवाल छावनी वाले, महामंत्री संजय अग्रवाल, व्यापारी नेता युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव गर्ग, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी और कर निर्धारण अधिकारी से मिले और टैक्स जमा करने में पारदर्शिता की बात कही। जिस पर दोनों अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि टैक्स जमा करने में कोई भेदभाव करने का सवाल नहीं है। फिर भी यदि किसी के मन में कोई भ्रांति है तो वो सीधे कर निर्धारण अधिकारी से मिल अपनी शंका दूर कर सकते हैं। जो टैक्स वृद्धि पांच पैसे की की गई थी वहीं ली जा रही है। इस के अलावा कुछ वृद्धि वार्षिक रेंटल वैल्यू में शासनादेश के नियम अनुसार की गई है। और कोई कार्य नियम विरुद्ध नहीं किया गया है।

एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here