12 फीट लंबे 35 किलो वजनी अजगर का रेस्क्यू

0
121






हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव बछलौता में रविवार को नितीश पुत्र कमल सिंह के खेतों में 12 फीट लम्बा अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। इस दौरान वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा और सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
मामला रविवार का है जब गांव में खेतों पर किसान काम कर रहे थे कुछ राहगीर भी मौके से गुजर रहे थे। तभी उन्होंने 35 किलो वजनी एक अजगर को देखा। जब खेतों में अजगर को देखा तो लोगों के होश उड़ गए। इसके बाद समाज सेवी नीतीश, सौरभ, मोनू ने वन विभाग को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर वनकर्मी रवि कुमार मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ लिया। इसके बाद उन्होंने 35 किलो बजनी अजगर को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।

हापुड़: अब थार पर बैठकर कटाएं हेयर कटिंग, 8191820867




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here