रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में मिला युवक का शव

0
128








रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में मिला युवक का शव

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की दिल्ली रोड पर गांव श्यामपुर के पास बुधवार की शाम रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने पर एएसपी विनीत भटनागर, हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनेश प्रताप सिंह तथा फॉरेनसिक टीम तथा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। इस दौरान मृतक की पहचान करने का प्रयास किया लेकिन सफलता हाथ ना लगी। मृतक के पास एक रेलवे टिकट मिला है जो बिहार की राजगीर से दिल्ली का है। अनुमान है कि मृतक श्रमजीवी एक्सप्रेस में सवार होकर दिल्ली जा रहा था और ट्रेन से गिरने के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।

लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here