हादसे का लाइव सीसीटीवी आया सामने

0
317









हादसे का लाइव सीसीटीवी आया सामने

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के निजामपुर कट के पास अज्ञात वाहन से एक बाइक टकरा गई। सड़क हादसे के दौरान चीख पुकार मच गई। इस दौरान बाइक पर सवार रवि गौतम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि उपचार के दौरान उसके चार साल के बेटे ने भी दम तोड़ दिया जबकि उसकी पत्नी और बेटी का उपचार अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मामले से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

मूल रूप से बुलंदशहर के थाना सलीमपुर क्षेत्र के गांव पूठरी निवासी 30 वर्षीय रवि गौतम गाजियाबाद के गोविंदपुरम स्थित एक मॉल में नौकरी करता था जो फिलहाल गाजियाबाद की गोविंदपुरम में ही रह रहा था। वह बुधवार को अपनी पत्नी संजू, बेटे शिवांश तथा बेटी शिवांशी के साथ बाइक पर सवार होकर हापुड़ आ रहा था। जैसे ही वह निजामपुर कट पर पहुंचा तो अचानक गलत दिशा में आए एक वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार सड़क पर गिर गए। इस दौरान बाइक वाहन से टकरा गई जिसकी वजह से रवि की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि शिवांश ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उसकी पत्नी संजू तथा बेटी शिवांशी की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामले का सीसीटीवी सामने आया है।

एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here