हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र में नहर पर एक स्कूल के पास शनिवार को स्विफ्ट गाड़ी व ऑटो की भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि ऑटो में सवार छोटे-छोटे बच्चे घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान कार चालक मौके से फरार हो गया।
मामला शनिवार का है जब नहर पर एक स्विफ्ट गाड़ी और ऑटो की भिड़ंत हो गई। इस दौरान चीख पुकार मच गई। ऑटो में बच्चे सवार थे। इस दौरान यातायात भी प्रभावित हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को मामले से अवगत कराया।
होलसेल के दामों पर खरीदें बैटरी व सोलर पैनल: 6396202244
