
दबंगों ने टेंट के सामान में लगाई आग, 2.55 लाख का माल जलकर राख
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव उपेड़ा के बड़ा मोहल्ला में तालाब के पास टेंट की दुकान में रखे सामान में दबंगों ने आग लगा दी। इस दौरान हड़कंप मच गया जिसके बाद ग्रामीण एकत्र हुए और उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया। आग बुझाने पर लाखों का माल जलकर राख हो गया। पीड़ित ने नामजद तहरीर देते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
जितेंद्र कुमार शर्मा पुत्र मदनपाल निवासी गांव उपेड़ा ने थाना बाबूगढ़ में तहरीर देकर बताया कि उन्होंने उपेड़ा के बाद मोहल्ला में एक प्रतिष्ठान को किराए पर लिया हुआ है। शिवा टेंट हाउस के नाम से वह टेंट का काम करते हैं। मामला बीती रात का है जब करीब 11:00 बजे के आसपास से एक वेगनआर गाड़ी में सवार होकर आए दबंगों ने टेंट के सामान में आग लगा दी। इस दौरान 208 कारपेट जलकर राख हो गए जिससे उन्हें करीब दो लाख 55 हजार रुपए का नुकसान हो गया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की और नामजद तहरीर देकर मामले में आरोपियों पर शिकंजा कसने की मांग की है। संदिग्धों की वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
हापुड़ में गोल्फ कोर्स के सामने हाइवे-9 पर खरीदें प्लॉट: 9873261762, 7452947641

























