अलकनंदा अपार्टमेंट में लगेगी लिफ्ट, आनंद विहार व प्रीत विहार में होंगे 2.30 करोड़ से विकास कार्य
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण आनंद विहार और प्रीत विहार में नालों की मरम्मत के साथ-साथ अन्य विकास कार्य करेगा जिस पर करीब 2.30 करोड रुपए खर्च होंगे। इसके लिए प्राधिकरण ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है जो अप्रैल महीने में पूरी हो जाएगी।
आनंद विहार आवासीय योजना की सड़क की संख्या चार के साथ बने नाले के क्षतिग्रस्त भाग का निर्माण 42.35 लख रुपए से होगा। इसके अलावा सड़क संख्या-7 का नाला कालिंदी से छोईया तक को कवर करने का कार्य 33.77 लाख रुपए से होगा। एसपी कार्यालय से आगुनतक कक्ष के सुदृढ़ीकरण का कार्य प्रथम तल पर कॉन्फ्रेंसिंग रूम का निर्माण 29.19 लाख, सड़क संख्या छह के साथ बने नाले के क्षतिग्रस्त भाग का निर्माण 17.78 लाख रुपए से कराया जाएगा। इसके साथ ही योजना के एच-ब्लॉक में स्थित अलकनंदा अपार्टमेंट में आठ यात्री क्षमता की अवशेष तीन लिफ्ट पर स्थापना का कार्य 44.55 लाख से अलग से होगा।
दिल्ली-एनसीआर का Authority Approved एवं RERA REGISTERED सबसे सस्ता घर Swimming pool, Club House एवं समस्त सुविधाओं के साथ मात्र 39 लाख से शुरू.
कॉल करें 95-2080-7055

