घास काटने गए युवक की तालाब में डूबने से मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव बक्सर में मंगलवार की दोपहर 18 वर्षीय एक युवक की तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई। स्वजन ने बिना किसी पुलिस कार्रवाई के मृतक युवक का अंतिम संस्कार कर दिया। परिवार में कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
गांव बक्सर के रहने वाले सतीश वाल्मीकि का 18 साल का बेटा दीपक कुमार मंगलवार को पशुओं के लिए घास काटने के लिए तालाब किनारे गया हुआ था लेकिन वह वापस नहीं लौटा। जब परिजनों को चिंता हुई तो वह युवक को तलाशने लगे। देखा कि युवक तालाब में पानी में डूबा पड़ा था। इसके बाद उनके होश उड़ गए। उन्होंने नजदीकी चिकित्सक के पास दीपक कुमार को भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बिना किसी कार्रवाई के मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया।
JMS में Admission के लिए संपर्क करें: 7302252600

