हापुड जनपद की चिकित्सा इकाइयों में मनाया गया विश्व क्षय रोग दिवस

0
132






हापुड जनपद की चिकित्सा इकाइयों में मनाया गया विश्व क्षय रोग दिवस
हापुड़,सूवि(ehapurnews.com):मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार त्यागी के निर्देशन में सोमवार को विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर श्री प्रेमचन्द लोहिया मेमोरियल ट्रस्ट के अस्पताल में विश्व क्षय रोग दिवस कार्यक्रम मनाया गया।कार्यक्रम का मुख्य अतिथि डॉ सुनील कुमार त्यागी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। क्षय रोगियो के जांच के लिए सी बी नाट मशीन एवं श्री प्रेमचन्द लोहिया मेमोरियल ट्रस्ट मे उपचारित सभी क्षय रोगियो को गोद लेने का आश्वासन संस्था द्वारा दिया गया
जिला पी पी एम कॉर्डिनेटर सुशील चौधरी ने बताया कि
आज सभी चिकित्सा इकाइयों एवं जनपद के तीनों मेडिकल कॉलेज सरस्वती मेडिकल कॉलेज,
रामा मेडिकल कॉलेज एवं जी एस मेडिकल कॉलेज में भी नुक्क्ड़ नाटक पोस्टर प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम के द्वारा लोगों को जागरूक करते हुए विश्व क्षय रोग दिवस मनाया गया ।इस अवसर पर श्री प्रेमचन्द लोहिया मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से टी आर शर्मा जी, डॉ पी एस अग्रावल डॉ डी के अग्रवाल, यासीन अली ,मोहम्मद सुहैल,अनिल कुमार
विनोद कुमार, ईश्वरचंद वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here