हापुड नगरपालिका की लापरवाही से बर्बाद हो रहा हैं हजारों लीटर पानी
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): हापुड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विक्की शर्मा ने गोल मार्केट में पानी की हो रही बर्बादी को रोकने के लिए पालिका चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी से जल्द से जल्द समस्या का निदान कराने की मांग की है। विक्की शर्मा ने कहा है कि शहर के गोल मार्केट में नगर पालिका परिषद के जलकल विभाग की लापरवाही से हजारों लीटर पीने का स्वच्छ पानी बर्बाद हो रहा है। पिछले कई दिनों से पीने के पानी को बर्बाद होने से बचाने के लिए लोगों ने जलकल विभाग से बातचीत की है लेकिन सिवाय आश्वासन के अभी तक समस्या का निदान नहीं हो सका है। उन्होंने कहा है कि जहां शहर में कुछ दलित बस्तियों में लोगों को पीने का स्वच्छ पानी तक नसीब नहीं हो पा रहा है तो वहीं दूसरी ओर लोगों को मिल रहे स्वच्छ पानी को पालिका के अधिशासी अधिकारी और कर्मचारी की अनदेखी के कारण लगातार कई दिनों से पीने का स्वच्छ पानी बर्बाद हो रहा है। विक्की शर्मा ने पालिका के अधिशासी अधिकारी और पालिका चेयरमैन से पीने का साफ पानी बर्बाद होने से बचाने के लिए समस्या का जल्द से जल्द निदान कराने की मांग की है।
सिद्धार्थ चिल्ड्रन एकेडमी, हापुड़ में एडमिशन हेतु सम्पर्क करें: 8218066639

