हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के श्री चंडी धाम में मंगलवार की रात होली महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर चंडी मंदिर प्रबंधक समिति के पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों ने कड़ी मेहनत कर होली महोत्सव को सकुशल सम्पन्न कराया। मंदिर में तैयारियां काफी दिनों से चल रही थी। मंगलवार की शाम होते-होते जब श्रद्धालु मंदिर में पहुंचे तो आस्था के रंग में रंग गए। चंडी मैया के जय के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा। इस अवसर पर भजनों पर भक्त जमकर थिरके और आस्था का गुलाल उड़ाया। एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं भी दी।
श्री चंडी मंदिर में पहुंचे भक्तों ने मैया का गुणगान किया और होली के गीतों पर जमकर थिरके। इस दौरान श्रद्धालुओं ने फूलों व गुलाल की होली खेली। होली महोत्सव को लेकर श्री चंडी धाम को विशेष रूप से सजाया गया।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025

