होली का आगाज होते ही शराब के धंधेबाज सक्रिय

0
77






होली का आगाज होते ही शराब के धंधेबाज सक्रिय
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):होली पर्व शराब की बढती मांग को देखते हुए शराब के धंधेबाज एक्टिव हो गये है।थाना बहादुरगढ पुलिस ने एक अभियान चलाकर तीन धंधेबाज को धर दबोचा।
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने चैकिंग के दौरान तीन अभियुक्तों को विभिन्न रास्तो से गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से 61 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद की है।पकडी गई शराब दिलदार व मिस इंडिया मार्का है।धंधेबाज थाना बहादुरगढ के गांव पलवाडा का फरमान तथा सेहत गांव का जोगिन्दर व लवकुश है।
पुलिस चाहे तो शराब पर अंकित बार कोड से पता लगा सकती है कि धंधेबाज शराब किससे खरीद कर लाए है।

होलसेल के दामों पर खरीदें बैटरी व सोलर पैनल: 6396202244




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here