नगर पालिका के कर वृद्धि के विरोध में सपा मैदान में
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ द्वारा एक अप्रैल से जलकर, गृहकर में अनाप शनाप वृद्धि के विरोध में अब सपा भी मैदान में आ गई है। यह निर्णय सपाइयों ने एक मासिक बैठक में लिया। सपा के पदाधिकारी गली मोहल्लों मैं जाकर भी पीडीए पर चर्चा कर रहे है।
समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर शुक्रवार को जिलाध्यक्ष आनंद गुर्जर की अध्यक्षता में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें नगर पालिका द्वारा गृहकर और जलकर टैक्स बढ़ाने का विरोध किया गया।
जिलाध्यक्ष आनंद गुर्जर ने कहा कि नगर पालिका द्वारा शहरवासियों पर टैक्स का अतिरिक्त बोझ डालने का काम किया जा रहा है। जब 2013 में गृहकर और जलकर टैक्स में बढ़ोत्तरी हो चुकी है तो अब इस टैक्स को बढ़ाना अनुचित है। जिसका समाजवादी पार्टी पुरजोर तरीके से विरोध करेंगी। इस संबंध में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा जाएगा।
जिला संगठन का विस्तार करते हुए चार जिला सचिव नामित किए गए। इसमें यशोदा बादव, राकेश कुमार, धीरज यादव, मोहम्मद हम्माद को मनोनयन पत्र दिए गए।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851

