शराब पीने के लिए रुपए नहीं दिए तो युवक को पीटा, तीन पर मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव झंडा मुशर्रदपुर के युवक को गांव के तीन लोगों ने बेरहमी से पीटा। मारपीट में पीड़ित घायल हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव झंडा मुशर्रफपुर के नन्हे ने बताया कि 20 फरवरी की शाम 6:00 बजे वह अपने खेत पर सिंचाई कर रहा था। इसी बीच गांव का ही राहुल, गुलशन और दीपक उसके खेत पर पहुंच गए। यहां पर आरोपियों ने पीड़ित से शराब पीने के लिए रुपए मांगे। पीड़ित द्वारा मना करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज कर अभद्रता शुरू कर दी। पीड़ित द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने लात-घूंसों से पीड़ित को बेरहमी से पीटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। विवाद होता देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे जिन्हें देखकर आरोपी हत्या की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अब आप भी जीत सकते हैं बोट कंपनी की तरफ से एग्जीक्यूटिव गिफ्ट हैंपर, जानने के लिए संपर्क करें: 9045905354 Anmol saxena

